जनपदों में SDM और जिला पंचायत में कलेक्टर होंगे प्रशासक- मध्य प्रदेश शासन

4/13/2020 7:36:48 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना संकट से जूझ रही शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जिला और जनपद पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सोमवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये हैं। राज्य शासन द्वारा जिला और जनपद पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने पर मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के तहत प्रशासक नियुक्त किये गये हैं।

PunjabKesari

पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत जनपद पंचायतों के लिये संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जिला पंचायतों के लिये संबंधित जिले के कलेक्टर को प्रशासक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनोज श्रीवास्तव ने आदेश हैं। जिनमें जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर वैकल्पिक व्यवस्था स्वरूप पूर्व में प्रशासकीय समितियों के गठन के निर्देशों को निरस्त कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News