चुनाव आयोग के निशाने पर कंप्यूटर बाबा, कलेक्टर से मांगी रोड शो की रिपोर्ट

5/14/2019 1:59:14 PM

भोपाल: कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरे कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग ने कलेक्टर से कंप्यूटर बाबा के हठ योग और बाबाओं के ठहरने खाने का हिसाब किताब मांगा है। इतना ही नहीं बाबा के रोड शो में सादी वर्दी में भगवा गमछा पहन कर शामिल हुए पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है। जिसपर कलेक्टर ने रिपोर्ट तलब की है जिसपर आज रिपोर्ट भेजी जाएगी।

PunjabKesari

चुनाव आयोग ने कहा है कि कंप्यूटर बाबा के वीडियो समेत तमाम दस्तावेज चुनाव आयोग के पास हैं, जिसपर रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। अगर इस हठ योग में पार्टी का प्रचार हुआ है तो हठ योग समेत रोड शो का खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा।

PunjabKesari

बता दे कि गौरलतब है कि 7 मई को कंप्यूटर बाबा ने हजारों संतों के साथ हठ योग किया था। जिसमें भोपाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए थे। वहीं 8 मई को भोपाल में रोड शो भी किया गया था। जिसमें पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भगवा गमछे के साथ शामिल हुए थे। बाद में इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News