कम्प्यूटर बाबा के समागम में बोले संत, मौत का घोटाला है व्यापम

10/23/2018 6:29:42 PM

इंदौर: प्रदेश में अगले महीने ही विधानसभा चुनाव है, एसे में चुनाव के पहले राज्य सरकार से नाराज चल रहे संतों ने सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर दी हैं। मंगलवार को कम्प्यूटर बाबा के द्वारा इंदौर में संत समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस दौरान संतों ने व्यापमं घोटाले को मौत का घोटाला बताया। उन्होंने नर्मदा सफाई मामले में शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं नर्मदा नदी का जिक्र करते हुए कंप्यूटर बाबा रोने लगे। प्रदेश की बीजेपी सरकार से नाराज कम्प्यूटर बाबा ने कुछ दिनों पहले ही राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

PunjabKesari
 
23 अक्टूबर को अभय खेल प्रशाल में हुए संतों के समागम के दौरान संताें ने कहा कि धर्म का नाम लेकर सत्ता में अाने वाली बीजेपी अब धर्म को ही भूल गई है। संतों ने कहा कि प्रदेश में पिछले 15 सालों से धर्म प्रेमी जनता परेशान है। मां नर्मदा को साफ करने और नदी के दोनों किनारों पर पौधारोपण करने के नाम पर जमकर धोखाधड़ी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News