27 फीसदी OBC आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्ष का जबरदस्त हल्ला बोल! कहा- सिर्फ चुनाव में BJP ओबीसी हक़ की बात करती है!

Thursday, Aug 28, 2025-03:50 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी):इंदौर में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर  कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया है ।  कांग्रेसियों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव करके जबरदस्त नारेबाजी की और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।   कांग्रेस की मांग है कि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए ।  इस  प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने विरोध की कमान संभाली और  साथ में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने भी हुंकार भरी ।

PunjabKesari

बड़ी संख्या में कांग्रेसी आज कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ये पहला मौका था जब नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है

चिंटू चौकसे और विपिन वानखेड़े ने आरोप लगाया है की भाजपा लगातार ओबीसी वर्ग की उपेक्षा कर रही है,चुनाव में तो भाजपा ओबीसी के हक़ की बात करती है लेकिन जब आरक्षण देने की बात आती है तो मुकर जाती है। कांग्रेसियों ने ऐलान कर दिया है कि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा । गौर करने वाली  बात है कि ओबीसी वर्ग को आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार भाजपा और प्रदेश की मोहन यादव सरकार को घेर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News