खैरागढ़ नया करेला में दूषित पानी से हड़कंप: 50 से ज़्यादा बीमार, 5 की हालत नाजुक, गांव में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट!
Thursday, Nov 27, 2025-01:20 PM (IST)
खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के नया करेला गाँव में गंदी नालियों के संपर्क में आए दूषित पेयजल से बीमारी फैल गई है। रविवार रात से अब तक 50 से अधिक लोग उल्टी-दस्त और डायरिया से पीड़ित होकर अस्पताल पहुँचे, जिनमें 5 मरीजों को गंभीर हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
स्थिति बिगड़ते ही स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार सुबह गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज शुरू किया। जिला अस्पताल खैरागढ़ में भी अतिरिक्त टीम तैनात की गई है।
ग्रामीणों ने पीएचई और पंचायत पर पाइपलाइन की सफाई व पानी की जांच न कराने का आरोप लगाते हुए गंभीर लापरवाही बताई है। प्रशासन ने अब पाइपलाइन की सफाई और पानी की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं, जबकि गांव में स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।

