जल मिशन खैरागढ़ में फेल? तीन साल से अटका पानी टंकी निर्माण, बूंद-बूंद को तरस रहे मंडला वासी

Monday, Nov 17, 2025-04:35 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : सरकार द्वारा हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा महत्वाकांक्षी नल-जल मिशन खैरागढ़ क्षेत्र में दम तोड़ता नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मंडला में पिछले तीन सालों से बन रही पानी की टंकी आज भी अधूरी खड़ी है। निर्माण की रफ्तार इतनी धीमी है कि ग्रामीण इसे कछुआ गति बताकर विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

निर्माण स्थल पर कर्मचारी नदारद, अधिकारी गायब

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पानी टंकी निर्माण स्थल के पास न तो कोई कर्मचारी दिखता है और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार और विभागीय अमला कई-कई दिनों तक साइट पर नजर नहीं आते। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि एचपी विभाग के एसडीओ केपी खान ऑफिस में भी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। कर्मचारियों के अनुसार “साहब का न आने का कोई समय है… न जाने का।” ऐसे गैर-जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई न होना ग्रामीणों को और आक्रोशित कर रहा है।

PunjabKesari

गांव में गहराती पेयजल समस्या

पानी टंकी अधूरी होने का सीधा असर मंडला के लोगों पर पड़ रहा है। गांव में लगातार पानी की कमी से लोग जूझते दिख रहे हैं। कई घरों को आज भी हैंडपंप और पुराने बोरवेल पर निर्भर रहना पड़ रहा है, वह भी तब जब गर्मी में कई नलकूप सूख जाते हैं।

सरपंच बोले- 3 बार शिकायत की, पर विभाग कुंभकर्णी नींद में

ग्राम पंचायत मंडला के सरपंच गोपी वर्मा ने बताया कि गांव में पानी की समस्या गंभीर है। उन्होंने कहा “मेरे सरपंच बनने के बाद गांव में नए बोरिंग करवाए, लेकिन गर्मी के दिनों में यह भी पर्याप्त नहीं होगा। पानी टंकी निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को तीन बार लिखित सूचना दे चुका हूँ, लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।” सरपंच ने बताया कि गांव के लोग विभाग की लचर कार्यशैली से बेहद नाराज़ और आक्रोशित हैं।

ग्रामीण बोले अधिकारी आएं तो काम बढ़े

ग्रामीणों का कहना है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही नदारद रहेंगे तो काम कैसे होगा? लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसे अधिकारी पर प्रशासन मेहरबान क्यों है? गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पिछले तीन साल से टंकी निर्माण आधा-अधूरा पड़ा है, लेकिन विभाग की ओर से कोई जवाबदेही नहीं दिखाई देती।

PunjabKesari

प्रशासन से कड़क कार्रवाई की मांग

ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन की समीक्षा की जाए। जिम्मेदार अधिकारियों की जांच हो। निर्माण कार्य में देरी के लिए दोषियों पर कार्रवाई की जाए।। जल्द से जल्द पानी टंकी का काम पूरा करवाया जाए।

ग्रामीणों के लिए पेयजल अब भी सपना

नल-जल मिशन का उद्देश्य “हर घर नल से जल” है, लेकिन मंडला गांव में यह योजना अभी भी केवल कागजों में चल रही है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन दखल देगा और वर्षों से अधूरा पड़ा निर्माण कार्य पूरा होगा, ताकि गांव के हर घर तक पानी पहुंच सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News