सड़क पर बैठी गायों को अज्ञात वाहन ने कुचला, 7 की दर्दनाक मौत

Tuesday, Sep 12, 2023-04:24 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हमा गांव के पास छतरपुर महोबा रोड (सागर कानपुर हाइवे) पर सड़क पर बैठी आधा दर्जन गायों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। दरअसल बारिश के मौसम में गायें/बैल सड़क पर इसलिए बैठ जाते हैं कि सड़कें सूखी रहती हैं और उनके ऊपर जो मच्छर/मक्खी बैठते हैं वह वाहनों की आवाजाही से तेज हवा लगने से उड़ जाते हैं जिससे उन्हें राहत मिलती है।

लोगों की मानें तो यह हादसा किसी बड़े वाहन ट्रक/कंटेनर की टक्कर से हुआ जिसमें एक साथ आधा दर्जन गाय/बैल घायल हो गए और तड़फ कर उनकी मौत हो गई। इनके शव अभी भी सड़कों पर लावारिस बिखरे पड़े हैं, जो बड़े ही वीभत्स नजर आ रहे हैं। इनके इस तरह पड़े रहने से और भी लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News