6 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले शातिर गुलाम को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, इंदौर में 5 लोगों से की थी करोड़ों की ठगी

Monday, Oct 13, 2025-03:03 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने 6 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गुलाम मोइनुद्दीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। आरोपी पर निवेशकों को दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, गुलाम मोइनुद्दीन ने पहले एक निजी बैंक की शुरुआत की थी, लेकिन बैंक बंद होने के बाद उसने एक फर्जी एडवाइजरी फर्म शुरू कर दी। इस फर्म के माध्यम से वह लोगों को भारी रिटर्न का लालच देकर निवेश करवाता और फिर अचानक गायब हो जाता था। आरोपी ने इंदौर के कम से कम पांच निवेशकों से अब तक 6 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने शिकायतों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की थी। टेक्निकल सर्विलांस और इनपुट्स के जरिए उसे बेंगलुरु से दबोच लिया गया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी सुनियोजित तरीके से लोगों को ठगता था। पहले विश्वास अर्जित करता, फिर दोगुना लाभ देने का दावा कर निवेश करवाता और उसके बाद गायब हो जाता।

पुलिस को संदेह है कि गुलाम मोइनुद्दीन ने इंदौर के अलावा अन्य शहरों में भी लोगों को ठगा है। क्राइम ब्रांच अब उसके पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों की तलाश में जुटी है। आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी और व्यक्ति को भी आरोपी या उसकी कंपनी से संबंधित धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है, तो वे शिकायत दर्ज कराएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News