दमोह: विकास यात्रा में अचानक आ घुसी गाय, मची अफरा-तफरी, कईयों को रौंदा
Monday, Feb 27, 2023-12:52 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा पूरे प्रदेश के गांव-गांव-शहर-शहर होते हुए अब गली कूचे में भी आयोजित होने लगी है। जिसकी वजह से गली मोहल्ला में अत्यधिक भीड़ जमा होने के कारण कभी-कभार मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है।
ऐसा ही कुछ हुआ दमोह के कच्छयाना मोहल्ला के पास आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान। जब भाजपा के नेता और नगरपालिका के अधिकारी योजनाओं का गुणगान कर रहे थे तभी अचानक बीच सभा में गाय ने भी एंट्री मार दी। गाय सीधी भीड़ में जा घुसी जिससे कई लोग घायल हो गए जिनमें कुछ घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में महिलाएं बच्चे भी शामिल हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया गया।