सतना नदी में मिली बिना सिर की लाश, मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त
Thursday, Sep 19, 2024-10:51 PM (IST)
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में लापता युवक की तलाश के दौरान सतना नदी में पुलिस को दो शव मिले हैं। आपको बता दें कि इनमें से एक बिना सिर की लाश भी मिली थी जबकि दूसरे की शिनाख्त कर ली गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भैंसाखाना में रहने वाले चिंटू कोरी नामक युवक की तलाश पुलिस कर रही थी, सतना पुलिस को युवक की तलाश के दौरान सोनी वर्षा घाट के पास चिंटू कोरी का शव चार दिन बाद मिलने के बाद पुलिस को ग्रामीणों ने एक और शव सतना नदी के पानी में पड़ा होने की जानकारी दी।
कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला लेकिन मृतक की लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी और उसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच अनुमान लगाया जा रहा है। मृतक का सिर गायब था कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है सतना मैहर और आसपास के अन्य थानों को लाश के फोटो के साथ जानकारी भेज दी गई है।