रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था मे मिला युवक का शव, पुलिस ने बोरे में भरे टुकड़े
Monday, May 31, 2021-09:44 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में रेलवे ट्रेक पर एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। अधेड़ उम्र के युवक की मौत मालगाड़ी से कटने से हुई बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेल्वे स्टेशन परिसर में सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे मालगाड़ी से कटकर एक युवक ने जान दे दी। रेल से कटने से युवक के परचखे उड़ गये।
पुलिस की तलाश के दौरान युवक के आफ पेंट के अंदर एटीएम,राजश्री गुटका, दो फ़ोटो, 1180 रु बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि ATM में मनोज शर्मा के नाम की पहचान हुई है पुलिस ने मामला जांच में लिया है। पुलिस ने शव को बोरियों में भरकर पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया है। मौके पर टीआई याकूब खान, एसआई विकाश सिंह, एचडी आहिरवार, सहित पुलिस टीम जांच में जुट गई है।