बुरहानपुर के नेपानगर में रिश्वतकांड के बाद डिप्टी रेंजर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में पाँच नाम उजागर
Monday, Sep 22, 2025-04:34 PM (IST)

नेपानगर (बुरहानपुर) सोमवार दोपहर नेपानगर की न्यू कॉलोनी में वन विभाग के डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पेट में गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। घायल अवस्था में उन्हें पहले स्थानिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बुरहानपुर जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों में उनका नाम लोकायुक्त की कार्रवाई में आया था। रिपोर्ट के मुताबिक 16 सितंबर को उन्हें रिश्वत लेते हुए पकड़ने की जानकारी मिली — और अधिकारियों का कहना है कि इसी मामले से उत्पन्न तनाव व बदनामी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया हो सकता है।
घटनास्थल से एक लिखित संदेश (सुसाइड नोट) भी बरामद हुआ है। नोट में बर्मन ने पांच लोगों के नाम लेकर उन पर प्रताड़ना और षड़यंत्र का आरोप लगाया है। जिनका नाम नोट में है, उनसे जुड़े आरोपों की जांच पुलिस कर रही है और नोट की प्रामाणिकता भी पुष्ट की जा रही है।
वन विभाग व स्थानीय पुलिस ने कहा है कि मामले की पूरी पड़ताल की जाएगी। नेपानगर के एसडीओ ने बताया कि प्रारम्भिक बयानों में पीड़ित अधिकारी ने कुछ व्यक्तियों पर उनकी छवि खराब करने एवं उन्हें फंसाने के आरोप लगाए हैं, पर आधिकारिक निष्कर्ष तो जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा। थाना प्रभारी ने भी कहा कि घटना की अलग-अलग पहलुओं की जाँच जारी है और चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।