कन्फ्यूजन के चलते गलत जगह उतरने वाला था दिग्विजय सिंह का हेलीकॉप्टर, बड़ा हादसा टला
Thursday, May 16, 2019-09:01 AM (IST)

रतलाम: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का हेलीकॉप्टर जरा सी सूझबूझ से गलत जगह उतरने से बच गया। दरअसल जहां हेलीकॉप्टर उतरना था वहा धुंआ करने में देरी हो गई और हेलीकॉप्टर गलत जगह पहुंच गया। वहीं इशारा देने के लिए पुलिस वाले आग जलाने की कोशिश करते रहे काफी मशक्कत के बाद आग जली ओर धुंआ हुआ।
दूसरी तरफ सभा स्थल के पास ही एक घर मे आग लग गई थी जिसका धुंआ देखकर पायलट ने हेलीकॉप्टर वहां उतारने की कोशिश की। इतने में पीडबल्यूडी के कर्मचारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवा में लाल कुर्सी लहराई जिसके बाद पायलट की सूझबूझ से वह हेलिकॉप्टर को उपर ले गया और निर्धारित स्थान पर बने हेलीपैड पर पहुंचा और वहां लेडिंग की।
इस घटना का एक कारण कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी के शिवराज सिंह की एक ही दिन शिवगढ़ मे होने वाली सभा को भी माना जा रहा है। वहीं इस कन्फ्यूजन पर बीजेपी महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ पूरी कॉग्रेस कन्फ्यूज है।