टीपू सुल्तान को महान न बताने पर भड़के दिग्विजय! बोले- BJP ऐसा ही करती है, बाबरी मस्जिद पर भी बोले

Sunday, Nov 23, 2025-12:39 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार को इंदौर पहुंचे, जहां वे एक इनडोर शादी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे भी उनके साथ मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।

उपराष्ट्रपति रहे जगदीश धनखड़ को प्रोटोकॉल नहीं दिए जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘प्रोटोकॉल सामान्य रूप से जो होना चाहिए, वह नहीं दिया गया। इसे लेकर आरएसएस और धनखड़ जी दोनों ही स्पष्ट होंगे। इसमें हमारा कोई लेनदेन नहीं है।’ NCERT की किताबों में अकबर और टीपू सुल्तान को ‘महान’ नहीं लिखे जाने पर उन्होंने कहा ‘एनसीईआरटी में बदलाव कमेटी तय करती है। लेकिन बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा हमेशा हिंदू–मुसलमान का विवाद खड़ा किए बिना शांत नहीं होती। उन्हें ऐसा मुद्दा चाहिए ही चाहिए।’

TMC नेता हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘ऐसे बयान देना बीजेपी को फायदा पहुँचाने जैसा है। मंदिर–मस्जिद को कभी भी राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।’ बालाघाट में शहीद हुए आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि नहीं देने के आरोप पर दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया ‘जो भी शहीद होते हैं, मैं हमेशा श्रद्धांजलि देता आया हूँ। मैं इसमें हिंदू–मुस्लिम का भेद नहीं करता। मैं नक्सलवाद के हमेशा खिलाफ रहा हूँ। कांग्रेस के कई नेता, जैसे विद्याधर शुक्ला सहित अनेक लोगों की हत्या नक्सलियों ने की, तब बीजेपी चुप क्यों थी?’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा नक्सलवाद के खिलाफ रही है और आत्मसमर्पण करने वालों पर मुकदमे भी चलाए गए हैं। उमा भारती के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयान पर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदू शब्द एक पहचान है, हमारा धर्म सनातन धर्म है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है। पाकिस्तान कोई चिंता का विषय नहीं, भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है। उमा भारती ने इस बात पर सही कहा है।’ अंत में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म समावेशी है, और उसे हिंदू राष्ट्र की राजनीतिक परिभाषा में बांधना उचित नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News