लापरवाह कर्मचारियों पर कलेक्टर हुए सख्त, 3 को किया सस्पेंड, 1 का वेतन काटा

5/19/2019 2:28:37 PM

खंडवा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लापरवाही बरतने वालों पर चुनाव आयोग द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है और सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर गढ़पाले ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मतदान केंद्र पर 3 मतदानकर्मियों के गैर हाजिर होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया है। साथ ही एक कर्मचारी का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari
 

जानकारी के अनुसार, शनिवार को कलेक्टर गढ़पाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ड्यूटी से गैरहाजिर मतदान अधिकारी के रूप में पदस्थ सहायक अध्यापक शेर सिंह मौर्य व जिला पंचायत के भृत्य ज्ञान प्रकाश डोंगरे को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। जबकि उपवन क्षेत्रपाल बालाराम यादव को निलंबित करने के लिए वन संरक्षक अनुसंधान व विस्तार वृत्त खण्डवा को प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं नर्मदा घाटी विकास विभाग में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी राजेश कुमार का 15 दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News