आंगन में खेल रहे ढाई साल के बच्चे पर गिरा बिजली का तार, मौके पर ही मौत
Wednesday, Oct 04, 2023-03:19 PM (IST)
बैतूल (विनोद पातरिया): घोड़ाडोंगरी तहसील के अनकावाडी गांव में आंगन में खेल रहे ढाई साल के बच्चे के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे कि करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार दोपहर करीब 12 बजे शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

रानीपुर थाने के एएसआई दीपक मालवीय ने बताया कि अनकावाडी गांव में आंगन में खेल रहे ढाई साल के बच्चे कार्तिक भलावी के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे कि करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही हैं।

