गले में जंजीर,पैरों में ताला लगाकर जंजीर में कैद शख्स, जंजीरों में जकड़े रोते आदमी को देख लोग रह गए हैरान

Thursday, Nov 20, 2025-10:30 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती): दमोह जिले के मड़ियादो से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर को बस स्टैंड पर एक अजीब और दिल को झकझोर देने वाला नजारा देखने को मिला।

PunjabKesari

एक व्यक्ति जिसके दोनों पैरों में लोहे की जंजीर बंधी थी, हाथों के बल घिसटकर चल रहा था। लोगो द्वारा जब इस स्थिति में उसको देखा गया तो इसकी सूचना मडियादो पुलिस को दी गई। पुलिस के आने तक लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे। मडियादो पुलिस के पहुंचने पर जंज़ीरों के कैद युवक को बंधन मुक्त किया गया। पुलिस ने जानकारी ली कि युवक को किसने बांधा ओर क्यों लोहे की जंजीर में जकड़ा।

व्यक्ति की पहचान विनती गांव निवासी हीरालाल प्रजापति के रूप में हुई है, यह शख्स शराब का आदी है । पीड़ित ने यह भी बताया कि जंजीर में बंधे होने के दौरान पत्नी द्वारा पत्थर मारे गए हैं ओर बेटे ने जंज़ीरों में जकड़ा है । यह बात भी सामने आई कि पैर जंजीरों से इसलिए जकड़े गए होंगे ताकि शराब पीने न जा सके।

ये आदमी बाजार में कैसे पहुंच गया इसकी जानकारी नहीं लग पाई। इसके पैरों के अलावा गले और हाथ मे भी जंजीरे बांधी गई थीं। वहीं थाना प्रभारी  शिवानी गर्ग ने कहा है कि जंजीरें क्यों बांधी गई और इसके पीछे क्या मामला है जांच करने के बाद ही पता चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News