मस्जिद के इमाम के कमरे से 19 लाख के नकली नोट बरामद, BJP विधायक बोलीं – हर मस्जिद-मदरसे की जांच हो!

Monday, Nov 03, 2025-12:49 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में इमाम के घर से नकली नोट मिलने का मामला बीजेपी विधायक कंचन तनवे एसपी ऑफिस पहुंचीं विधायक ने सभी मदरसों और मस्जिदों की जांच की मांग की कहा— मुख्यमंत्री को भी पूरी घटना से अवगत करवाऊंगी बताया— इस तरह की हरकतें देश को खोखला करने की चाल हैं आरोपी का कमरा किया गया सील। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मस्जिद के इमाम के कमरे से लगभग 19 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद किए जाने का मामला सामने आया है। जावर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव स्थित इमाम के कमरे से पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इसी बीच खंडवा से बीजेपी विधायक कंचन तनवे को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत एसपी ऑफिस पहुंचीं। वहां उन्होंने एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली।

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत में विधायक कंचन तनवे ने कहा—

“जैसे ही मुझे नकली नोटों के मिलने की जानकारी मिली, मैं तुरंत एडिशनल एसपी से मिलने पहुंची। हमारी मांग है कि सभी मस्जिदों और मदरसों की जांच होनी चाहिए, क्योंकि नकली नोटों की यह चाल देश को खोखला करने की साजिश प्रतीत होती है।

विधायक ने यह भी कहा कि वे इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को देंगी।

बता दें कि रविवार को खंडवा पुलिस ने जावर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव स्थित मस्जिद के इमाम जुबैर अंसारी के कमरे से 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इमाम जुबैर अंसारी को कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र की मालेगांव पुलिस ने 10 लाख रुपये की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया था।

वहीं, जिस कमरे से खंडवा पुलिस ने 19 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की थी, उसे सील कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News