खंडवा में किसान को खेत पर लगा करंट हुई मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन..

Wednesday, Aug 28, 2024-02:07 PM (IST)

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में खालवा क्षेत्र में आने वाले गांव जामनी में विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के चलते किसान की मौत का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि किसान को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई है, इस हादसे को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी को जिम्मेदार बताया है।

ग्रामीणों ने किसान के शव को ग्राम जामनी विद्युत ग्रिड के सामने रख दिया और प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक किसान के बेटे अंकित का कहना है कि खेत में तीन दिन से बिजली का तार टूटा हुआ पड़ा था और इस संबंध में लाइनमैन और ग्रिड को सूचना दी गई थी।

PunjabKesariलेकिन लापरवाह कर्मचारियों ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया मंगलवार को पिता शांतिलाल अचानक खेत पर पहुंच गए पिता विद्युत तार की चपेट में आ गए। तत्काल उनको डॉक्टर के पास ले जाया गया यहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, परिजन और ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से घटना बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News