पूर्व सरपंच पर कई एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप! लोग बोले- गरीब झोपड़ी भी बना ले तो बुलडोजर चल जाता है

Friday, Nov 21, 2025-06:22 PM (IST)

बेमेतरा (ममता) : बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम झाल में पूर्व सरपंच पर कई एकड़ बांध के जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान सरपंच और गांव के लोगों ने कई बार लिखित शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों को दीं, लेकिन आज तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।

PunjabKesari

ग्रामीणों के मुताबिक, पूर्व सरपंच पिछले कई वर्षों से बांध सरकारी/सामुदायिक जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहा है।शिकायतें देने के बावजूद अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन जमीनी कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि पूर्व सरपंच को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण कार्रवाई दबा दी जाती है।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने प्रशासन के दोहरे मानदंड पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है- गरीब कोई छोटी-सी झोपड़ी भी बना ले तो तुरंत बुलडोज़र चल जाता है, लेकिन रसूखदार अवैध कब्जा कर बांध के खेती करे तो अधिकारी आंखें मूंद लेते हैं। इस बयान के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। शिकायतों की फाइलें धूल खाती रहेंगी, और पूर्व सरपंच का कब्जा यूं ही बढ़ावा पाता रहेगा? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News