माइनिंग इंस्पेक्टर पर चला कलेक्टर का डंडा, सस्पेंड

1/30/2019 11:48:29 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त निर्देश दिए थे। इसी को देखते हुए सीहोर जिला कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है।   कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने माइनिंग इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। माइनिंग इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा पर कार्य में लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है।


PunjabKesari


वहीं पिछले दिनों एक क्रेशर संचालक ने भी एनओसी देने के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर को उनकी शिकायत की थी| क्रेशर का मामला सीहोर जिले के बामलादड गाव का था| मामला सामने आने के बाद कलेक्टर  गणेश शंकर मिश्रा ने अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी को जांच के लिए निर्देशित भी किया था। आवेदन के बाद भी माइनिंग इंस्पेक्टर ने एनओसी नहीं दी, एनओसी को दबाये रखा। जिसके बाद सीहोर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से माईनिग इस्पेक्टर खुशबू वर्मा को निलंबित कर दिया है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News