उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे तस्करों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दबोचा, बड़ी खेप भी जब्त

Friday, Aug 26, 2022-06:20 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): गांजा तस्करों के खिलाफ ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन में टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच टीम ने डबरा थाना पुलिस की मदद से दो गांजा तस्करों को सप्लाई से पहले ही गांजे की बड़ी खेप के साथ दबोच लिया। पकड़े गए दोनों गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे और आगरा पहुंच रहा था लेकिन ट्रेन में चल रही चेकिंग को देखते हुए दोनों गांजा तस्कर ट्रेन से डबरा में उतर गए जिसके बाद गांजा तस्कर जमाहर्र रोड पर पहुंचे थे। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया पुलिस अब दोनों गांजा तस्करों से पूछताछ कर रही है साथ ही आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News