ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रविदास जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Sunday, Feb 05, 2023-01:20 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके ग्वालियर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया। सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए देश और प्रदेशवासियों को रविदास जयंती (ravidas jayanti) की शुभकामनाएं दी। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बताया कि ग्वालियर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही सिंधिया ने कहा ग्वालियर रेलवे स्टेशन (gwalior railway station) के पुनर्निर्माण की आधारशिला खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) रखेंगे। 

PunjabKesari

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के ग्वालियर चंबल अंचल दौरे को लेकर कसा तंज कसते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि कमलनाथ (kamal nath) 4 साल से हुंकार भर रहे हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की दोनों का ग्वालियर चंबल अंचल में स्वागत है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News