दिवाली से पहले शॉपिंग करनी थी, पैसे नहीं थे इसलिए कर दी बड़ी चोरी, अब जेल में मनेगी दिवाली

Wednesday, Oct 15, 2025-05:58 PM (IST)

रतलाम: रतलाम पुलिस ने रावटी थाना क्षेत्र में हुई दो चोरी और एक लूट की वारदातों का खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पेशेवर चोर नहीं, बल्कि दिवाली मौज-मस्ती से मनाने के लिए चोरी करने वाले युवक निकले।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले एक मकान को निशाना बनाया। घर के पीछे की दीवार में बड़ा सुराख कर अंदर घुसे और परिवार को धमकाते हुए करीब 60 हजार रुपए नकद, जेवरात, कपड़े और मेकअप का सामान चुरा लिया। यहां तक कि घर में रखी पैंट-शर्ट तक ले गए। इसके बाद आरोपियों ने एक ज्वेलरी शॉप का शटर उचकाकर वहां से गहनों के साथ-साथ पास की दुकान से नकली ज्वेलरी और कपड़े भी चुरा लिए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि किसी भी आरोपी का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इस मामले में किसी हाईटेक तकनीक का उपयोग नहीं हुआ, बल्कि स्थानीय पुलिसिंग की सतर्कता से सफलता मिली। हालांकि जांच में एक दिलचस्प पहलू सामने आया है—शिकायत में 60 हजार रुपए नकदी चोरी की बात कही गई थी, जबकि आरोपियों से 22 हजार रुपए ही बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने भी यही बताया कि उन्होंने सिर्फ 22 हजार रुपए ही लूटे थे। ऐसे में इस बात की चर्चा है कि कहीं रकम बढ़ाकर रिपोर्ट तो नहीं लिखाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News