बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए तेज रफ्तार बस पलटी, 2 की मौत 8 घायल

Thursday, Sep 19, 2019-11:52 AM (IST)

जबलपुर: जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में बेलखाडू गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत और 8  घायल हो गए। बुधवार देर रात हुआ यह हादसा इतना जबरदस्त था कि बस बाइक सवार युवकों को कुचलते हुए पलट गई। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। इस हादसे में बाइक सवार दिनेश यादव और उसके साथी की मौत हो गई। वहीं बस में सवार करीब 8 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव वाले घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जांच करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News