शिवपुरी में हिंदू संगठन ने गौवंश से भरा मिनी ट्रक पकड़ा, दो गौ तस्करों को किया पुलिस के हवाले
Wednesday, Jul 31, 2024-01:27 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गौवंश से भरा एक मिनी ट्रक मंगलवार की रात को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इस मिनी ट्रक में 11 गौवंश भरे हुए थे, गोवंश को आगरा के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दो गौ तस्करों को पकड़कर देहात पुलिस को सौंप दिया है। गौ तस्करों ने मिनी ट्रक पर अलग-अलग नंबर की दो प्लेट लगाकर रखी थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को गौ तस्करी की सूचना मिली थी।
जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीम ने मंगलवार की रात ककरवाया क्षेत्र में मिनी ट्रक को पकड़ लिया ट्रक में 11 गौ वंश को भरकर ले जाया जा रहा था, मिनी ट्रक से दो तस्कर भी पकड़े गए हैं। सभी को गौ सेवकों ने दोनों तस्करों को पकड़कर मिनी ट्रक सहित गौ वंश को देहात थाना पुलिस को सौंप दिया है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनोद पुरी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक के आगे रेकी के लिए एक बोलेरो वाहन भी चल रहा था, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया था ऐसे में बोलेरो वाहन में सवार असली गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती है, आगे चल रहे वाहन में तस्कर हथियार और रुपए भी अपने साथ लेकर चलते हैं।