हनीट्रैप: फरार आरोपी जीतू सोनी पर 1 लाख का इनाम घोषित

Saturday, Dec 14, 2019-11:17 AM (IST)

इंदौर: मध्यप्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में फरार आरोपी जीतू सोनी पर राज्य के गृह मंत्रालय ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी समेत कई लोगों पर तुकोगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि, जीतू सोनी के होटल माई होम से 67 महिलाओं-युवतियों और 7 नाबालिग लड़कों को मानव तस्करी के मामले में बचाया था।


जीतू सोनी का बेटा अमित सोनी बार को मैनेजर है। इंदौर पुलिस ने अमित सोनी सहित कई अन्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 एवंं हनीट्रैप मामले में आईटी कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

एसएसपी रुचि वर्धन के अनुसार, क्योंकि मुख्य आरोपी जीतू सोनी अभी भी फरार है। उसके आवास और कार्यालय में जब छापेमारी की गई तो वहां से कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, तीन सेफ और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जब्त किए गए हथियारों में अगर अमित सोनी का रोल पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News