छिंदवाड़ा में दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर,विवाहिता को धमकी देकर किया था रेप

Saturday, Aug 24, 2024-06:53 PM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आने वाले चांद थाना क्षेत्र में ग्राम लाल गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ नफीस उर्फ विक्की नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म कर उसकी फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। जिसके बाद महिला चांद थाने पहुंची और मामले की शिकायत की पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया था शनिवार को आरोपी नफीस के मकान पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाया गया है और उसका अवैध मकान तोड़ दिया गया है।

PunjabKesari
इस कार्रवाई में चौरई का राजस्व हमला और तीन थानों की पुलिस भी मौजूद रही, आरोपी पर 11 अगस्त को पुलिस ने मामला दर्ज किया था इसके बाद संबंधित परिवार वालों को पहले नोटिस दिया गया और अवैध अतिक्रमण में बनाए गए मकान से हट जाने के लिए कहा निश्चित समय तक वह नहीं हटे तो शनिवार को पूरी टीम पहुंच गई और अतिक्रमण को तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News