छतरपुर में लाठी - डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
Wednesday, Jul 31, 2024-03:36 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुरानी रंजिश में विजय शुक्ला नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई है।
यह है पूरा मामला...
घटना छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के गहरबरा गांव की है। परिजनों का आरोप है कि मृतक स्कॉर्पियो वाहन से अपने भाई और एक अन्य के साथ जा रहा था, तभी घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उसके स्कॉर्पियो वाहन को घेरकर तीनों पर लाठी डंडे और रोड से जानलेवा हमला कर मारपीट कर दी, जहां मार-पीट होते देख दो लोग भागकर थाने पहुंचे पर तब तक आरोपियों ने विजय शुक्ला को मार-मार कर लहुलुहान और मरणासन्न कर दिया जिसे घायल अवस्था में जिला लेकर आये जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
●परिजनों का आरोप..
वहीं अब मृतक के परिजनों का आरोप है कि तकरीबन सात लोगों ने एक राय होकर हमला कर वारदात को अंजाम दिया है। वहीं अब गौरिहार पुलिस ने तात्कालिक कार्यवाही करते हुए सात आरोपियों मामला दर्ज कर लिया है। तो वहीं पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवही में जुट गई है।