भीषण गर्मी में कलेक्टर ने दिखाई दरियादिली, बच्चों के लिए किया नेक काम

6/7/2019 2:26:21 PM

भोपाल: एमपी में गर्मी से हाहाकार मची हुई है। वहीं उमरिये में कलेक्टर की दरियादिली देखने को मिला है। जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने गर्मी से परेशान बच्चों के लिए अपने कमरे और ऑफिस का एसी निकालकर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में लगवा दिया। कलेक्टर ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

PunjabKesari


अपने ऑफिस से एसी निकलवाकर बच्चों के वार्ड में लगवाया
दरअसल, जिले में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, तेज धूप और लू से जिले का तापमान अभी 42 से 45 डिग्री के आसपास है।इसे देखते हुए ही उमरिया के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में इलाज के लिए भर्ती कमजोर बच्चों को परेशान होते देखा। जिसके बाद उन्होंने अपने कमरे और ऑफिस का एसी निकालकर एनआरसी में लगाने का फैसला किया है। इस बारे में कलेक्टर सोमवंशी ने बताया कि, इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है, इस वजह से पोषण पुनर्वास केंद्र भी अंदर से काफी गर्म था। ऐसे में बच्चों की परेशानी को देखते हुए हम पहले से ही एसी के इंतजाम में जुटे थे। लेकिन इसे फौरन बिल्डिंग में लगाना था। ऐसे में अपने ऑफिस और मीटिंग हॉल में लगे एसी को निकाल कर एनआरसी सेंटर में लगवा दिया। ब्लॉक में ऐसे चार पोषण पुनर्वास केंद्र हैं। कलेक्टर की कोशिश के बाद इन चारों केंद्रों पर एसी लग गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News