इंदौर सांसद शंकर लालवानी को सदमा, धर्मपत्नी अमिता लालवानी का निधन
Wednesday, Jul 07, 2021-03:53 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर सांसद शंकर लालवानी की पत्नी अमिता लालवानी का आज निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमिता लालवानी विगत तीन चार महीने से सीएचएल अस्पताल में भर्ती थी और उनका कैंसर का इलाज चल रहा था।
उनका अंतिम संस्कार रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर आज शाम 5 बजे ही किया जाएगा और इसमें परिवार के कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। हालांकि सांसद कार्यालय से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी जारी नहीं की गई है। उधर अमिता लालवानी के निधन की सूचना पर सांसद समर्थकों में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में समर्थकों और पार्टी नेता सांसाद शंकर लालवानी के घर पहुंच रहे हैं।