कफ़ सीरप कांड: जीतू पटवारी ने कहा- ‘सीएम दौरे से मौत नहीं रुकेगी, स्वास्थ्य मंत्री और ड्रग कंट्रोलर को हटाएं!’
Thursday, Oct 09, 2025-01:05 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के कफ़ सीरप मामले में तमिलनाडू सरकार और कांग्रेस को जिमेदार ठहराने पर कहा कि सीएम पहले छिड़वाड़ा गए और अब नागपुर जा रहे है। सीएम के छिड़वाड़ा और नागपुर दौरे से मौत नहीं थमेगी। मौत थामेगी तो अच्छे से अच्छे इलाज से आप एयर एंबुलेंस से एम्स दिल्ली भेजो बच्चो को इलाज के लिए।
आपके ड्रग इंस्पेक्टर और कंट्रोलर पैसे लेकर दवाई को अप्रूवल दे देते है। यदि किसी दूसरे राज्य की गलती है तो आपके अधिकारी केंद्र की क्या जिमेदारी है बताओ? स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफ़ा होना चाहिए, ड्रग कंट्रोलर पर FIR करनी चाहिए और पीएस स्वाथ्य यादव को हटाया जाना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकार चला रहे हैं या सरकश, मैं मुख्य मंत्री होता तो सभी जेल में होते।
ओबीसी आरक्षण पर कहा
मोहन यादव और शिवराज सिंह ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाना नहीं चाहते है ये टालने का काम कर रहे है लगातार कोर्ट भी इनको कई बार फटकार लगा चुका है। कांग्रेस ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाकर रहेगी..