कलयुगी भाई ने बड़े भाई को ईंट मारकर उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज

Saturday, Jun 22, 2019-05:06 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह): जिले के चांदशाह मोहल्ले में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छोटा भाई मकान निर्माण के दौरान मकान की चद्दर हटाने से नाराज था। जिससे उसने बड़े भाई को ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, देर रात चांदशाह मोहल्ले में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी पुलिस के अनुसार बड़ा भाई सीताराम अपने मकान का निर्माण कर रहा था जबकि उसके निर्माणधीन मकान के पास ही छोटे भाई का भी मकान है। जहां दोनो साथ रहते थे जिसपर चद्दर लगी हुई थी जिसे सीताराम ने निकाल दिया जिससे खिन्न होकर उसके भाई राजराम ने उसके सिर पर ईंट दे मारी जिससे सीताराम की मौत हो गई।

PunjabKesari

वहीं बीच बचाव के लिए आई स्थानीय महिला भी ईंट लगने से घायल हो गई है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी राजराम मौका-ए-वारदात से फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News