कटनी के युवक ने घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर की आत्महत्या, शव के इतने टुकड़े हुए कि बोरी में भरने पड़े
Friday, Nov 11, 2022-03:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_11image_13_29_1857947924.jpg)
बैतूल (विनोद पातरिया): घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली है। हादसे में युवक के शव के इतने टुकड़े हुए कि सफाई कर्मचारियों को पटरी पर उसके शव को चुन चुनकर बोरी में भरना पड़ा। इस घटना की सूचना ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना घोड़ाडोंगरी जीआरपी को दी। जिस पर जीआरपी घोड़ाडोंगरी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
घोड़ाडोंगरी जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार पुणे पटना एक्सप्रेस ट्रेन के सामने पटरी पर लेट कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के शव की शिनाख्त कटनी जिला निवासी श्यामलाल बुमिया 32 साल के रूप में हुई है। युवक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या किए फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल में जाने की तैयारी की जा रही है।
वहीं मृतक के साथी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि श्यामलाल के साथ सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस से सिकंदराबाद से वापस अपने घर कटनी जा रहे थे। इसी दौरान श्यामलाल घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर उतर गया। इटारसी पहुंचने पर ट्रेन में उसकी तलाश की नहीं मिला जिस पर उसकी तलाश करते हुए घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। श्यामलाल यहां मृत अवस्था में मिला। श्यामलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसने आत्महत्या की है।