स्वास्थ्य व्यवस्था की शर्मनाक तस्वीर, नसबंदी कराने आईं महिलाओं को जमीन पर लिटाया

11/27/2019 12:44:40 PM

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में स्वास्थ्य विभाग का बेहद ही लापरवाह और अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां विदिशा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्यारसपुर के स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को नसबंदी कराने आईं महिलाओं को ऑपरेशन के बाद ज़मीन पर लेटा दिया गया। 

PunjabKesari

नवंबर महीने के ठंड के मौसम में नसबंदी का ऑपरेशन करवाने वाली 41 महिलाओं को संक्रमण फैलने के खतरे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। उन्हें जमीन पर गद्दा और चादर डालकर लेटाया गया।
 

मामले सामने आने के बाद अस्पतालों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं जिले के सीएमओ ए के अहिरवार ने जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ का कहना है कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरते जाने की बात मानी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News