आखिरकार नामांकन वापसी के अंतिम दिन मान गए पूर्व मंत्री राघवजी

Wednesday, Nov 14, 2018-01:08 PM (IST)

विदिशा: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन पूर्व मंत्री राघवजी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने विदिशा जिले की शमशाबाद सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। बुधवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।
 

PunjabKesari

पांच साल पहले भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित राघवजी अपनी बेटी ज्योति शाह के लिए शमशाबाद सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। पार्टी ने उनकी बेटी के स्थान पर यहां से राजश्री सिंह को प्रत्याशी बनाया। भाजपा के इस कदम के बाद राघवजी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया था। विदिशा क्षेत्र के कद्दावर नेता रहे राघवजी की 2013 में एक आपत्तिजनक सीडी सामने आने के बाद विवाद गहरा गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News