वन विभाग में पदस्थ SDO के घर छापेमारी, हुआ लाखों की काली कमाई का खुलासा

12/23/2018 11:36:32 AM

इंदौर: जिले के महू वन विभाग में पदस्थ एसडीओ आरएन सक्सेना के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा मारे गए छापे में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पांच जगहों पर मारे गए छापे में लाखों की काली कमाई का खुलासा हुआ है। दरअसल, एलएन श्रीवास्तव जो कि महू में वन विभाग में एसडीओ पदस्थ हैं, उनके भोलाराम उस्ताद मार्ग (भंवर कुंआ के पास) स्थित निवास के अलावा सर्वानंद नगर में 2 और खंडवा रोड आसाराम बापू चौराहे के पास किशोर दा नगर में छापे की कार्रवाई की गई। उनके द्वारा संचालित गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में भी कार्रवाई की गई है।

 

PunjabKesari
 

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश ओर जेवरात मिले
सक्सेना के घर से करीब 3 से 4 लाख रुपए नकद मिले हैं, इसके साथ ही बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। छानबीन में बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, दो लग्जरी गाड़ियां, दो होस्टल्स की भी जानकारी मिली है। इसके अलावा बैंक की कुछ पासबुक और लॉकर होने की जानकारी भी मिली है।

PunjabKesari

 

सक्सेना के दो बेटे हैं जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने इस यह कार्रवाई की है। पुलिस को उम्मीद है कि अभी कुछ और भी खुलासा हो सकता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News