मस्जिद की खुदाई में निकली भगवान राम की मूर्ति, गांव में तनाव, ग्रामीणों ने कहा - यहां पहले मंदिर होगा
Saturday, Nov 22, 2025-11:42 AM (IST)
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले की बंडा तहसील के पापेड़ गांव में शुक्रवार को बड़ा धार्मिक विवाद खड़ा हो गया। गांव की मस्जिद परिसर की बाउंड्री वॉल में चल रही खुदाई के दौरान भगवान राम की मूर्ति निकलने से माहौल अचानक गर्म हो गया।
जैसे ही मजदूरों ने खुदाई में मूर्ति देखी, इसकी जानकारी गांव के लोगों और फिर हिंदू संगठनों को दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और नारेबाजी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने की आशंका के बीच भीड़ ने वहीं चबूतरा बनाकर मूर्ति स्थापना कर दी और पूजा-अर्चना शुरू कर दी।
ग्रामीणों का दावा
ग्रामीणों का कहना है कि मस्जिद परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान खुदाई में कई पुरानी मूर्तियां मिलीं। उनका आरोप है कि “इस स्थान पर पहले मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी।”
हिंदू संगठनों की मांग
हिंदू संगठन इस जगह को मंदिर घोषित करने की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि मिली मूर्तियों से साफ है कि यह स्थान पूर्व में धार्मिक स्थल रहा होगा।
तनाव नियंत्रण में जुटा प्रशासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। हालांकि तनाव अभी भी बरकरार है।

