BJP नेता हत्याकांड में बड़ा एक्शन, SP ने कैमोर थाना प्रभारी अरविन्द चौबे और प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर
Tuesday, Oct 28, 2025-09:56 PM (IST)
कटनी( संजीव वर्मा): कटनी के कैमोर हत्याकांड में बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने कैमोर थाना प्रभारी अरविन्द चौबे एवं प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है। आपको बता दें कि कैमोर में दिनदहाड़े हत्याकांड के बाद सनसनी मच गई थी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
गौर करने वाली बात है कि जिले के कैमोर नगर में आद सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने दो बाइक सवार युवकों ने BJP नेता नीलू रजक पर गोलियां चला दी थीं। रजक की इस गोलीबारी में मौत हो गई थी। अब पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने कैमोर थाना प्रभारी अरविन्द चौबे एवं प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है।

