मंत्री आरिफ अकील ने BJP को धमकाया- कमलनाथ सरकार गिरा दे ऐसा कोई माई का लाल नहीं
Tuesday, Jul 16, 2019-04:15 PM (IST)

भोपाल: कमलनाथ सरकार के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील ने सरकार गिराने की बात पर सीधे-सीधे बीजेपी को धमकी दे दी। उन्होंने कहा कोई माई का लाल हमारी सरकार को नहीं गिरा सकता, वरना हम भी देख लेंगे। उन्होंने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कोई, कमलनाथ सरकार को तोड़ने की कोशिश करके तो देखे, हम बीजेपी के तीन टुकड़े कर देंगे। अकील ने आगे कहा-कोई माई का लाल कमलनाथ सरकार को नहीं गिरा सकता।
आरिफ अकील अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बीजेपी को नसीहत दी कि वो मध्य प्रदेश में पहले खुद को तो संभाल ले। आरिफ अकील ने कहा कि आगे भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी। इससे पहले समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।