MP की स्वास्थ्य सेवाओं में भयावता चल रही, प्रदेश में करप्शन का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा-जीतू
Tuesday, Oct 07, 2025-05:05 PM (IST)

देवास (एहतेशाम कुरैशी): PCC चीफ जीतू पटवारी ने देवास पहुंचकर बीजेपी सरकार पर कफ सिरप से हुई मौतों पर सरकार को घेरा है। छिंदवाड़ा मामले में एक बार फिर सरकार को घेरते हुए जीतू ने सरकार की कार्रवाई को लीपापोती बताया। जीतू पटवारी ने कहा कि इस मामले में मंत्री जी का इस्तीफा होना था, PS स्वास्थ्य को हटाना था,ड्रग्स कंट्रोलर पर मुकदमा दायर करना था,लेकिन कुछ नही किया गया।
प्रदेश में करप्शन का तांडव सिर चढ़कर चल रहा-जीतू
जीतू पटवारी ने करारा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में करप्शन का तांडव सिर चढ़कर चल रहा है और प्रदेश में में स्वास्थ्य सेवाओं में भयावता चल रही है कुछ दिन पहले MY इंदौर में ज़िंदा बच्चो को चूहों ने कतरा, दवाईयों में भ्रष्टाचार कैसे होता है,ये छिंदवाड़ा में देखने को मिला है। बच्चों की मौत के साथ ही कुछ बच्चे अभी भी ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस ने निर्णय लिया है, कि पूरे प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर 9 तारीख को कैंडल मार्च निकालकर बच्चों को श्रद्धांजलि जी जाएगी।