MP में किसान की हत्या के आरोपी BJP नेता का फरसे से केक काटते VIDEO वायरल, बेटियों के फाड़े थे कपड़े
Monday, Oct 27, 2025-01:08 PM (IST)
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में किसान की हत्या के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। जिस बीजेपी नेता पर किसान को थार गाड़ी से कुचलने का आरोप है, उसका फरसे से केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में आरोपी नेता थार गाड़ी के बोनट पर रखे केक को फरसे से काटते दिखाई दे रहा है। केक पर "सिद्धू मूसेवाला" लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि यही थार गाड़ी उसी आरोपी जितेंद्र नागर की है, जिस पर किसान रामस्वरूप नागर को कुचलने का आरोप है।
गौरतलब है कि जमीन विवाद के चलते 10-15 लोगों ने किसान रामस्वरूप और उसके परिवार पर हमला किया था। आरोपियों ने फरसे से हमला करने के बाद किसान को थार से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आई उसकी बेटियों के कपड़े फाड़े गए और पत्नी की बेरहमी से पिटाई की गई।
फरसे से केक काटते वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस पर भी सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

