कबाड़ दुकान में सो रहे युवक की गला रेत कर हत्या, वारदात होने के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस

Sunday, Sep 29, 2019-04:05 PM (IST)

सुसनेर (जाफर हुसैन): मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील में कबाड़ दुकान पर सो रहे एक युवक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद से नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मामले को लेकर पुलिस का रवैया भी ढीला दिखाई दे रहा है क्योंकि घटना के बाद मौके पर पुलिस 2 घंटे की देरी से पहुंची। इस बीच पुलिस को जनता के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Agar Malwa News, Susner News, Soytakala, junk shop, murder of youth, police, accused

दरअसल जिले के सोयतकला में सोयतखुर्द मार्ग पर कंठाल पुलिया के पास कबाड़ की दुकान में सो रहे अयूब खान पर रविवार रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी। पिछले कुछ समय से सुसनेर विधानसभा में अपराधियों के हौंसले बढ़ते दिखाई दे रहे। अपराधियों में पुलिस की दहशत नहीं दिखाई दे रही है। सोयतकला में गला रेतकर हुई घटना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News