चंडीगढ़ से इंदौर के लिए नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरु, स्थापना दिवस पर इंदौर को मिला नायाब तोहफा...

Tuesday, Nov 01, 2022-02:04 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर के हवाई सेवाओं में विस्तार हुआ है और आज से इंदौर-चंडीगढ़ फ्लाइट शुरु हुई। 30 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल में इंदौर को केवल यही एकमात्र नई फ्लाइट मिली। इंडिगो की इस फ्लाइट का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। इस मौके पर इंदौर एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों समेत सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर इंदौर को एक और सौगत मिली। नई दिल्ली, मुबंई, कोलकता, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा सहित अन्य शहरों के बाद अब इंदौर से चंडीगढ़ से भी हवाई मार्ग से सीधे जुड़ गया है। सांसद शंकर लालवानी ने इंडिगो की इस नई इंदौर-चंडीगढ फ्लाइट का शुभारंभ किया। इस दौरान इंदौर भाजपा जिला ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने फ्लाइट की पहली यात्री वंदना जैन को बोर्डिंग पास सौंपकर उनका स्वागत किया।

PunjabKesari

बता दें कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानि डीजीसीए द्वारा जारी नए विंटर शेड्यूल में इस बार इंदौर को सिर्फ एक ही नई फ्लाइट मिली है। हालांकि इस फ्लाइट की घोषणा एयरलाइंस कंपनी ने पहले ही कर दी थी। यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन मंगलवार, शनिवार को चलेगी। दिसंबर से यह फ्लाइट गुरुवार को भी चलेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने पहले ही इंदौर से चंडीगढ़ के बीच सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 0959 सुबह 10 बजकर 05 मिनट को रवाना हुई और 11 बजकर 50 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ये फ्लाइट संख्या 6E 6738 दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से उड़ेगी और दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर इंदौर आएगी।

PunjabKesari

एयरलाइंस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने ये फ्लाइट सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को संचालित होगी जबकि 22 दिसंबर से इसे मंगलवार और शनिवार के अलावा गुरुवार को भी संचालित किया जाएगा। फिलहाल प्रदेश का स्थापना दिवस इंदौर के लिए नई सौगात लेकर आया और यहां से फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी हुई। फिलहाल इंदौर से नई दिल्ली, मुबंई, कोलकता, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, गोवा, बेलागावी, किशनगढ़, नागपुर, जम्मू, जोधपुर, जबलपुर, बिलासपुर, ग्वालियर, रायपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद और गोंदिया के लिए सीधी फ्लाइट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News