इंदौर में फिर मिली नशे की बड़ी खेप, 10 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार

Wednesday, Sep 10, 2025-06:27 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीम ने 61 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त एमडी ड्रग्स की कीमत दस लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदसौर से एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर अवैध मादक पदार्थ लेकर इंदौर आने वाला है।

PunjabKesari

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक टीम गठित कर सुपर कोरिडोर पर मोटर साइकिल सवार युवक को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम समीर शेख होना बताया और तलाशी लेने पर समीर के पास से 61 ग्राम एमडी ड्रग्स होना पाई गई।

वही पुलिस ने आरोपी समीर से पूछताछ की तो आरोपी ने मंदसौर से एमडी ड्रग्स लाना बताया। पुलिस अब आरोपी समीर से जुड़े तस्करों की जानकारी निकाल रही है। जानकारी सामने आने के बाद संभवतः एक बड़ा अवैध मादक पदार्थ का गिरोह पुलिस द्वारा पकड़ा जा सकता है। बहरहाल पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News