रीवां में होगा देश के सबसे बड़े होम्योपैथिक कैंप का आयोजन, रजिस्ट्रेशन शुरु

1/18/2019 5:31:30 PM

रीवां: कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में 20 जनवरी से एक वृहद् निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया जा रहा है | यह शिविर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। जिसमें हर तरह की बीमारी का इलाज किया जाएगा। साथ शिविर समापन के बाद देश के प्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्यंजलि प्रस्तुत की जाएगी | 

PunjabKesari

आयोजक अभय मिश्रा ने बताया की ऐसा अनुमान है की देश में ये सबसे बड़ा चिकित्सा शिविर होगा। शिविर में आने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है। जो 19 जनवरी तक चलते रहेंगे | इस शिविर में करीब 55 होम्योपैथिक चिकित्स्क और करीब 15 होम्योपैथिक एमडी फिजिसियन शामिल होंगे। जिनके साथ डॉक्टर आयशा अली रजिस्ट्रार मध्य प्रदेश होम्योपैथिक चिकित्सा परिषद् भी गेस्ट के रूप में शामिल होंगी | 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News