ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

Monday, May 17, 2021-05:43 PM (IST)

सागर(देवेंद्र कश्यप): सागर में गढ़ाकोटा के पास एक ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर ऑक्सीजन लेकर बोकारो से भोपाल जा रहा था। इस दुर्घटना में ड्राइवर को चोट आई है लेकिन गनीमत रही कि गैस रिसाव या कोई जनहानि जैसी घटना नहीं हुई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, रात में हल्की बारिश के चलते रोड पर फिसलन ज्यादा थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पानी की वजह से टैंकर अनियंत्रित हो कर पलटा है। फिलहाल ड्राइवर का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है और सूचना मिलते ही प्रशासन ने पलटे हुए टैंकर को बेरिकेट से कवर किया और आपात स्थिति के लिए दमकल भी वहां बुला ली गई। रहली एसडीओपी कमल सिंह ने बताया कि भोपाल से टीम आ रही है जो टैंकर की जांच करेगी। टैंकर को रोड से हटाने के लिए क्रेन भी घटना स्थल पर बुला ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News