PACL कंपनी का फरार डायरेक्टर अनुराग शर्मा मोहाली से गिरफ्तार, 152 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप

Wednesday, Mar 23, 2022-09:25 PM (IST)

बेमेतरा (भूपेंद्र साहू): बेमेतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए PACL कंपनी के फरार डायरेक्टर अनुराग शर्मा को गिरफ्तार किया है। 152 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ था। चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों के करोड़ों रुपए अब वापस होंगे। गरीब, मजदूर और किसान के पैसे लेकर भागने वाला कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार किया है।  

मोहाली से आरोपी अनुराग शर्मा गिरफ्तार  

चिटफंड कंपनी के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के साथ पूरे प्रदेश भर में करोड़ों रुपए का धोखाधड़ी कर हड़पने वालों के खिलाफ बेमेतरा पुलिस की मुहिम अब रंग लाने लगी है। इसी मामले में PACL कंपनी के डायरेक्टर अनुराग शर्मा को चंडीगढ़ मोहाली से गिरफ्तार कर लाया गया है। वहीं इस बड़े मामले का खुलासा कलेक्टर एसपी द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया गया। कि डायरेक्टर द्वारा जिले के गांव-गांव के भोले-भाले ग्रामीण मजदूर किसानों के पैसा दोगुना कर देने के लालच से करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया था।

अनुराग शर्मा ने लोगों के पैसों से खरीदे आलीशान बंगले 

वहीं इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर की ओर से निवेशकों के पैसे से मुंबई, दिल्ली, मसूरी सहित अन्य स्थानों पर जमीन सहित बंगला खरीदा है। जिसमें सुनील मनचंदा निवासी दिल्ली के द्वारा जुहू मुंबई में होटल और बंगला खरीदा गया है। विपिन अग्रवाल नोएडा द्वारा PACL कंपनी के पैसे से मसूरी में होटल खरीदा गया है। आकाश नागिया निवासी दिल्ली द्वारा निवेशकों के पैसे से आलीशान होटल खरीदा गया है।

जमीन, बंगला, कार और मकान बेचकर लौटाए जाएंगे पैसे  

वहीं आरोपी से महंगी कार की कागजात जब्त हुए है। वहीं अन्य आरोपी गुरुजन सिंह गिल द्वारा दो बंगले भी खरीदे गए हैं। जिसकी कुर्की की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा की जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत 30 करोड़ आंकी गई है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के निवेशकों के 152 करोड़ रुपए की भरपाई की जा सकेगी। बेमेतरा जिले के 2 गांव में भी कंपनी द्वारा कई एकड़ जमीन खरीदी गई है। जमीन की कुर्की की कार्रवाई की प्रशासन तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि बेमेतरा जिले में पीड़ित 95 हजार चिटफंड कंपनी के खिलाफ कलेक्टर के पास आवेदन जमा कर गुहार लगाई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News