प्रदेश के साढ़े 4 लाख पेंशनर एरियर्स से वंचित

7/18/2018 12:49:19 PM

रीवा : वेतनमान की मांग को लेकर पेंशनर एसोसिएशन की जिला इकाई ने कलेक्टर कार्यालय के सामने एक दिन का धरना देकर अपनी आवाज उठाई है। संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि पेंशनर 1 जनवरी 2016 से वेतनमान का लाभ दिलाए जाने की मांग सरकार से कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि गत 15 मई को पेंशनर पंचायत में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पेंशनरों के लिए 1 जनवरी 2016 से मिल रहे मूल पेंशन में 2.57 फीसदी की वृद्घि कर एक जनवरी 2016 से 30 मार्च 2018 के बीच बढ़ी हुई पेंशन में एरियर्स किश्तों में देने को कहा था। लेकिन जो आदेश जारी किया गया है उसमें घोषणा का पालन नहीं हुआ है। आदेश के तहत एक अप्रैल 2018 से ही लाभ मिलने की बात कही गई है। जिससे पेंशनरों में निराशा और दुखी हैं। पेंशनरों का हक न मिलने के कारण प्रदेश के लगभग साढ़े 4 लाख पेंशनर एरियर्स से वंचित हो गए हैं। यही वजह है कि आज वे आन्दोलन करके सरकार के समक्ष अपनी बात रखने को मजबूर हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News