इंदौर में रुआंसे होकर बोले TI साहब मेरा ट्रांसफर करवा दो, नहीं तो गोली मार दो, जानिए पूरा मामला..

Monday, Aug 05, 2024-04:01 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र में बीते दिन थाने के खाली कमरे में युवकों द्वारा रील बनाई गई बनाई गई रील वायरल हो गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर एक्शन लिया। जिसका परिणाम ये नज़र आया कि आरोपी पक्ष के परिजनों ने थाने पहुचकर जमकर हंगामा किया। मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस के खिलाफ भी नारे लगाए और थाना प्रभारी ने काफी देर सुनने के बाद हाथ जोड़ते हुए मौजूद लोगों से कहा कि मेरा ट्रांसफर कर दो या मुझे गोली मार दो।

PunjabKesari इसके बाद भीड़ से निकलकर एक युवक थाने के अंदर जा बैठा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पूरे मामले को लेकर एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने कहा कि यह जांच का विषय है और हमारे एसीपी मामले की जांच करेंगे भीड़ जमा होने और हंगामा को लेकर एडिशनल कमिश्नर मीडिया से बोले शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। अमित सिंह ने यह भी कहा कि जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News